Varun Dhawan Wedding के बाद दूसरी Actresses के साथ नहीं करेंगे काम ! | Boldsky

2021-01-26 78

बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन और नताशा दलाल की शादी काफी चर्चा में रही. देशभर के सेलेब्स और फैंस उन्हें शादी की मुबारकबाद दे रहे हैं. साउथ एक्ट्रेस श्रद्धा श्रीनाथ ने भी वरुण और नताशा को शादी की बधाई दी है. मजेदार बात ये है कि श्रद्धा का बधाई देने का तरीका कुछ अलग है. उन्होंने सारकास्ट‍िक अंदाज में वरुण और नताशा को शुभकामनाएं दी है |

#VarunDhawanWedding #VarunNatashaWedding